रोमन रेंस के WWE में विलन नहीं बनने के 4 कारण

Enter caption

#2 प्रेरणा के स्रोत

Enter caption

WWE एक पब्लिक कंपनी है जो सकारात्मकता फैलाने की कोशिश करती रही है। WWE Susan G. Komen और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई है और कैंसर तथा अन्य जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूकता और फंड जुटाने का काम करती है। इसके अलावा WWE मेक ए विश संस्था के साथ भी जुड़ी है जिसमें इसके सुपरस्टार्स गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की एक इच्छा को पूरा करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश पूरी करने में जॉन सीना व्यक्तिगत तौर पर काफी आगे हैं और अब उन्होंने 500 से ज़्यादा विश पूरे किए हैं। दूसरी बार कैंसर को मात देने वाले रोमन रेंस का इस्तेमाल WWE अपने फैंस के बीच इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कर सकती है। इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए रोमन काफी बड़ी प्रेरणा हो सकते हैं।

Quick Links