रोमन रेंस के WWE में विलन नहीं बनने के 4 कारण

Enter caption

#1 WWE ने रोमन रेंस पर काफी समय और एफर्ट लगाया है

Enter caption

समरस्लैम 2014 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर द्वारा जॉन सीना को हराए जाने के बाद से ही रोमन रेंस WWE के लिए मुख्य रैसलर रहे हैं। रोमन ने 2015 में रॉयल रंबल जीता और उन्हें द बीस्ट को हराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

WWE में रोमन अब तक जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, और यहां तक कि रैसलमेनिया पर द अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। WWE रोमन पर इतना ज़्यादा ध्यान लगा चुकी थी कि वे दूसरे सुपरस्टार्स पर ध्यान देना ही भूल गए। कंपनी ने रोमन में काफी समय खर्च किया है तो यदि वह हील बनते हैं तो फिर कंपनी का पूरा एफर्ट बेकार चला जाएगा।

इन कारणों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि फिलहाल कंपनी रोमन को हील बनाने के बारे में नहीं सोच सकती है।