4 सुपरस्टार्स जिनसे CM Punk का WWE में Drew Mcintyre के खिलाफ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद मैच जरूर होना चाहिए

WWE में कई स्टोरी कभी खत्म नहीं होती है (Photos: WWE.com)
WWE में कई स्टोरी कभी खत्म नहीं होती है (Photos: WWE.com)

Possible CM Punk WWE opponents after Drew McIntyre: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में 9 साल बाद कंपनी में वापसी की थी। फैंस तबसे ही उनको कुछ रेसलर्स के साथ मुकाबला लड़ते हुए देखना चाहते हैं, पर ऐसा नहीं हो सका है।

सीएम पंक इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ एक स्टोरी का हिस्सा हैं। इसका पहला मुकाबला SummerSlam 2024 में हुआ था, और अगला मुकाबला Bash in Berlin 2024 में होने वाला है। वैसे तो यह स्टोरी इसके बाद भी जारी रहेगी, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे सीएम पंक का WWE में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद मैच जरूर होना चाहिए।

#4 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Gunther के खिलाफ WWE दिग्गज CM Punk का मुकाबला जरूर होना चाहिए

एक समय पर ऐसा माना जा रहा था कि सीएम पंक मेंस Royal Rumble मैच जीतकर तब के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चैलेंज करेंगे। इसके उलट पूर्व WWE चैंपियन चोटिल हो गए और फिर उन्हें इस स्टोरी से जुड़ी बात का हिस्सा नहीं बनाया गया।

पंक के वापस आने का मकसद ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना था। यह इस समय गुंथर के पास है। ऐसे में जब भी पंक की स्टोरी ड्रू मैकइंटायर के साथ खत्म होगी, वह तुरंत ही इस चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में इनके बीच में मैच जरूर होना चाहिए।

#3 सैथ रॉलिंस के खिलाफ तो सीएम पंक की WWE में पुरानी स्टोरी है

सीएम पंक जब 2023 में वापस आए थे, तो सैथ रॉलिंस सबसे ज्यादा नाराज हुए थे। इसके बाद इन दोनों के बीच में जबरदस्त प्रोमो भी हुए थे और द विजनरी ही सेकेंड सिटी सेंट के पहले विरोधी होने वाले थे, लेकिन पंक की Royal Rumble वाली चोट ने सब बदल दिया।

इनके बीच तब फिर से स्टोरी की झलक देखने को मिली थी, जब रॉलिंस ने पंक और मैकइंटायर के बीच SummerSlam 2024 में हुए मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का काम किया था। रॉलिंस इसके बाद हुए Raw में पंक के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा थे लेकिन फिर ब्रॉन्सन रीड के हमले के चलते पूर्व शील्ड मेंबर रिंग से दूर हो गए थे। वह वापस आकर रीड और पंक दोनों के साथ अपनी स्टोरी मैच के जरिए खत्म करेंगे।

#2 WWE दिग्गज जॉन सीना और सीएम पंक के बीच मुकाबला यादगार होगा

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। जॉन सीना और सीएम पंक ने 2011 और 2012 के बीच में जबरदस्त स्टोरी की हुई है। सीएम पंक ने Money in the Bank 2024 के बाद हुए Raw एपिसोड में जॉन के साथ एक मैच की इच्छा जाहिर की थी।

यह मैच ना सिर्फ इनके पुराने इतिहास की याद ताजा करेगा, बल्कि यह भी साबित करेगा कि जब भी यह दोनों दिग्गज रिंग में आएंगे, तो धमाल मचना तय है। जॉन के एटीट्यूड को एडजस्टमेंट देते हुए अगर पंक उसको गो टू स्लीप का आदेश दे दें, तो मजा ही आ जाएगा। सीना के रिटायरमेंट से पहले यह मैच जरूर होना चाहिए।

#1 रोमन रेंस और सीएम पंक WWE में बवाल मचा सकते हैं

youtube-cover

6 जनवरी 2014 को हुए WWE Raw में सीएम पंक और रोमन रेंस केवल एक बार ही मुकाबला लड़ पाए हैं। जब पंक वापस आए, तो उन्होंने कई रेसलर्स का नाम अपने पहले SmackDown प्रोमो में लिया था। इनमें रोमन रेंस का नाम खास था।

दोनों भले ही एक मैच लड़े हों, लेकिन बैकस्टेज इनके बीच में अनबन रही है। इसके आधार पर ही इन दोनों के बीच में एक मैच हो सकता है। वैसे भी पंक के पूर्व मैनेजर पॉल हेमन इस समय रोमन रेंस के साथ हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच स्टोरी अच्छी होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now