Unknown Things about Donald Trump WWE Run: WWE दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति इलेक्ट किए गए हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए ही सही लेकिन रेसलिंग जगत को बेहद जबरदस्त स्टोरीलाइन दी हैं। वह एक बार तो WrestleMania में ऑडियंस के तौर पर मौजूद थे। कंपनी के रेसलर्स के साथ बेहद अच्छे रिश्ते रखने वाले डोनाल्ड ट्रंप USA के दोबारा प्रेसिडेंट बनेंगे। WWE के साथ बेहद खास कनेक्शन रखने वाले इस दिग्गज के बारे में आज हम आपको ऐसी चार बातें बताने वाले हैं, जो शायद आपको पता नहीं होंगी।
#4 WWE Raw को एक बार खरीद चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप और अब पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बीच अच्छी दोस्ती है लेकिन इनके बीच स्टोरी के चलते पहले लड़ाई दिखाई जा चुकी थी। एक समय पर इन्होंने इसको स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया और 2009 में डोनाल्ड ट्रंप ने Raw को खरीद लिया था। इसके चलते शो में काफी बदलाव हुए लेकिन साथ ही कंपनी के शेयर भी 7 परसेंट गिर गए। इसके चलते विंस को कुछ ही समय बाद वापस आकर यह कहना पड़ा था कि उन्होंने Raw को डोनाल्ड से दुगने पैसे देकर खरीद लिया है।
#3 डोनाल्ड ट्रंप के ट्रांजिशन कमेटी में पूर्व WWE चेयरमैन की पत्नी लिंडा मैकमैहन को-चेयरविमेन हैं
लिंडा मैकमैहन ने WWE के साथ काफी समय तक काम किया। वह बाद में राजनीति से जुड़ गईं और डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने लगीं। इधर विंस और लिंडा के रिश्ते पहले ही अलग से हो ही चुके थे। इस समय दोनों अलग रहते हैं। अमेरिका में एक नियम है कि जब भी कोई प्रेसिडेंट चुना जाता है तो उसके व्हाइट हाउस तक जाने के दौरान एक ट्रांजिशन फेज होता है और इसके लिए एक कमेटी बनती है, जिसको ट्रांजिशन कमेटी कहते हैं। लिंडा मैकमैहन इसकी को-चेयरविमेन हैं।
#2 WWE के Hall of Fame का हिस्सा हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का जो काम रेसलिंग, बिजनेस, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स एवं एंटरटेनमेंट की दुनिया में रहा है उसके चलते उन्हें 2013 में WWE हॉल ऑफ फेम के सेलिब्रिटी विंग के तहत इंडक्ट किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप को इंडक्ट करने के लिए खुद विंस मैकमैहन आए थे। यह बेहद खास बात है क्योंकि एक समय तक इन दोनों को रिंग में आपस में लड़ते हुए दिखाया गया था।
#1 WWE WrestleMania 23 में डोनाल्ड ट्रंप ने विंस मैकमैहन का सिर शेव कर दिया था
डोनाल्ड ट्रंप और विंस मैकमैहन के बीच स्टोरी बैटल ऑफ द बिलिनेयर्स कहलाती है। डोनाल्ड और विंस के बीच पहले कुछ समय तक शब्दों के प्रोमो हुए, लेकिन फिर बात इतनी बढ़ गई कि WrestleMania 23 में एक मैच लड़ा गया, जिसमें विंस की तरफ से उमागा, तो वहीं ट्रंप की तरफ से बॉबी लैश्ले ने हिस्सा लिया, जबकि स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे। मैच में शेन मैकमैहन ने दखल देने की कोशिश की लेकिन ऑस्टिन ने उसको खराब कर दिया। बॉबी ने जब उमागा को हरा दिया, तो उसके बाद ट्रंप, ऑस्टिन और बॉबी तीनों ने मिलकर विंस को गंजा कर दिया।