4 WWE सुपरस्टार्स जो समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर से लड़ सकते हैं

WWE ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि ब्रॉक लेसनर UFC 200 में लड़ेंगे लेकिन उनका जो कांट्रैक्ट हमारे साथ है, उसके मुताबिक उन्हें समरस्लैम में प्लान के मुताबिक शामिल होना ही होगा। इन सबसे जिसका सबसे ज्यादा फायदा होगा ,वो हैं ब्रॉक लेसनर। वो UFC से तो पैसा कमाएंगे ही और WWE के साथ तो उनका कांट्रैक्ट है ही। ब्रॉक लेसनर का कांट्रैक्ट अभी भी WWE के साथ है, उन्हें बस UFC 200 में लड़ने का मौका दिया जा रहा है। 9 जुलाई को होने वाली इस बड़ी फाइट के बाद, ब्रॉक 21 अगस्त को होने वाले समरस्लैम में WWE का हिस्सा होंगे। विंस मैकमैहन का प्लान सिर्फ एक चीज़ बिगाड़ सकता हैं, अगर लेसनर UFC में लड़ते हुए या तो हार गए या चोटिल हो गए, तो उनका समरस्लैम में आना मुश्किल हो जाएगा। जब वो रिंग में वापस आएंगे तो उनका सामना इन सुपरस्टार्स से हो सकता हैं: 1- ब्रे वायट 45 ब्रे वायट से अच्छा विकल्प किसी के लिए क्या हो सकता हैं। एक क्रिपटिक रैसलर और उसका सामने एक ऐसा रैसलर जो सबको सुपलेक्स सिटी की सैर कराना चाहता हो। मैकमैहन फैमिली के लिए इससे ज्यादा फ़ायदेमंद कुछ नहीं हो सकता। पर क्या ये होगा? इस मैच के लिए बात करने के लिए बहुत कुछ हैं। रैस्लमेनिया 32 से पहले भी इस मैच को लेकर भनक थी, लेकिन ब्रे वायट के चोटिल होने के कारण, इस मैच को टालना पड़ा। WWE अब इस मैच को बड़ा बनाना चाहेगी। जब वायट और हेमन दोनों ही प्रोमो करेंगे, तो इनके मैच की वैल्यू अपने आप ही बढ़ जाएगी। 2- केविन ओवंस tenwvxpv-1465296610-800 ब्रॉक लेसनर से भिड़ने के लिए वायट के बाद सबसे बड़े उम्मीदवार केविन ओवंस ही बनते हैं। ओवंस के पास ताकत की कोई कमी नहीं है। ओवंस के कंपनी के सबसे बड़े विलन बनने की उम्मीद हैं और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतेंगे और आगे जाकर WWE चैम्पियन भी बनेंगे। उन्होने ने पहले भी लेसनर से लड़ने की इच्छा जताई है। ओवंस ने अपने आप को WWE में साबित किया है कि वो मेन रोस्टर के किसी भी सुपरस्टार से लड़ सकते हैं। अगर उनका सामना होता है ब्रॉक लेसनर से तो वो उनको भी कड़ी टक्कर देंगे। यह कहना मुश्किल होगा की यह मुक़ाबला कौन जीतेगा। अगर इन दोनों के मुक़ाबले में चैंपियनशिप लाइन पर हो तो, यह मैच और रोमांचक बन जाएगा। केविन ओवंस इसी के साथ ही माइक्रोफोन के साथ भी अच्छा काम करते है, उनके प्रोमो सुनने वाले होते है और वो पॉल हेमन को प्रोमोस में कड़ी चुनौती दे सकते हैं। 3- जॉन सीना 32 इस मुक़ाबले को प्रोमोट करने की ज़रूरत नहीं हैं, यह एक ऐसी दुश्मनी है जो कभी भी खत्म नहीं हो सकती। सीना और लेसनर की दुश्मनी पुरानी है और अगर इसको आगे बढ़ाया जाए तो इसमे कोई बुराई नहीं होगी। सीना जोकि अब चैंपियनशिप के दावेदार नहीं हैं और ऐसी उम्मीद है कि इन्हें एक मौका और दिया जाएगा। सीना अपने करियर के ऐसे पढ़ाव पर है, जहां उन्होने सब कुछ हासिल कर लिया हैं। उनको बस अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट चुननी चाहिए, जैसे की स्टिंग करते हैं ECW में। उनका काम सिर्फ कंपनी को डिफ़ेंड करना है और एक लीडर की तरह बीस्ट से लडना होना चाहिए। इन दोनों की स्टोरी को देखते हुए और जिस तरह तीन साल पहले लेसनर ने WWE में वापसी की थी, इससे बड़ा मुक़ाबला कोई नहीं हो सकता। 5- रोमन रेंस roman-reigns-vs-brock-lesnar-quando-doveva-durare-il-match-1465296445-800 इन चारों में से सबसे कम उम्मीद रोमन रेंस की ही हैं, लेकिन जब तक टाइटल उनके पास है, यह मैच होने की पूरी संभावना है। रेंस और रोलिन्स की दुश्मनी से सबको काफी फायदा हो रहा है और अगर इसमे ट्विस्ट लाया जाए तो और अच्छा साबित हो सकता हैं। रेंस इनके पास टाइटल है, रोलिन्स तो है ही और लेसनर जिन्होने कभी चैंपियनशिप हारी ही नहीं थी। इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है, जिसमे टाइटल लाइन पर हो। इसका मतलब यही होगा कि लेसनर मैच हारने वाले है, क्योकि वो एक पार्ट टाइम प्लेयर है और WWE चैंपियनशिप को चाहिए एक फुल टाइम चैम्पियन। यह काम करता नज़र नहीं आ रहा, इन दोनों के बीच आपस में ही मुक़ाबला संभव हैं। यह मैच भी तभी अच्छा हो सकता है, अगर पॉल हेमन रेंस को प्रोमोट करे और लेसनर को छोड़ दे। फिर सवाल यह उठता है कि लेसनर को कौन प्रोमोट करेगा? लेखक- डी.एम. लेविन, अनुवादक- मयंक महता