ब्रे वायट से अच्छा विकल्प किसी के लिए क्या हो सकता हैं। एक क्रिपटिक रैसलर और उसका सामने एक ऐसा रैसलर जो सबको सुपलेक्स सिटी की सैर कराना चाहता हो। मैकमैहन फैमिली के लिए इससे ज्यादा फ़ायदेमंद कुछ नहीं हो सकता। पर क्या ये होगा? इस मैच के लिए बात करने के लिए बहुत कुछ हैं। रैस्लमेनिया 32 से पहले भी इस मैच को लेकर भनक थी, लेकिन ब्रे वायट के चोटिल होने के कारण, इस मैच को टालना पड़ा। WWE अब इस मैच को बड़ा बनाना चाहेगी। जब वायट और हेमन दोनों ही प्रोमो करेंगे, तो इनके मैच की वैल्यू अपने आप ही बढ़ जाएगी।
Edited by Staff Editor