ब्रॉक लेसनर से भिड़ने के लिए वायट के बाद सबसे बड़े उम्मीदवार केविन ओवंस ही बनते हैं। ओवंस के पास ताकत की कोई कमी नहीं है। ओवंस के कंपनी के सबसे बड़े विलन बनने की उम्मीद हैं और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतेंगे और आगे जाकर WWE चैम्पियन भी बनेंगे। उन्होने ने पहले भी लेसनर से लड़ने की इच्छा जताई है। ओवंस ने अपने आप को WWE में साबित किया है कि वो मेन रोस्टर के किसी भी सुपरस्टार से लड़ सकते हैं। अगर उनका सामना होता है ब्रॉक लेसनर से तो वो उनको भी कड़ी टक्कर देंगे। यह कहना मुश्किल होगा की यह मुक़ाबला कौन जीतेगा। अगर इन दोनों के मुक़ाबले में चैंपियनशिप लाइन पर हो तो, यह मैच और रोमांचक बन जाएगा। केविन ओवंस इसी के साथ ही माइक्रोफोन के साथ भी अच्छा काम करते है, उनके प्रोमो सुनने वाले होते है और वो पॉल हेमन को प्रोमोस में कड़ी चुनौती दे सकते हैं।