इस मुक़ाबले को प्रोमोट करने की ज़रूरत नहीं हैं, यह एक ऐसी दुश्मनी है जो कभी भी खत्म नहीं हो सकती। सीना और लेसनर की दुश्मनी पुरानी है और अगर इसको आगे बढ़ाया जाए तो इसमे कोई बुराई नहीं होगी। सीना जोकि अब चैंपियनशिप के दावेदार नहीं हैं और ऐसी उम्मीद है कि इन्हें एक मौका और दिया जाएगा। सीना अपने करियर के ऐसे पढ़ाव पर है, जहां उन्होने सब कुछ हासिल कर लिया हैं। उनको बस अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट चुननी चाहिए, जैसे की स्टिंग करते हैं ECW में। उनका काम सिर्फ कंपनी को डिफ़ेंड करना है और एक लीडर की तरह बीस्ट से लडना होना चाहिए। इन दोनों की स्टोरी को देखते हुए और जिस तरह तीन साल पहले लेसनर ने WWE में वापसी की थी, इससे बड़ा मुक़ाबला कोई नहीं हो सकता।
Edited by Staff Editor