इन चारों में से सबसे कम उम्मीद रोमन रेंस की ही हैं, लेकिन जब तक टाइटल उनके पास है, यह मैच होने की पूरी संभावना है। रेंस और रोलिन्स की दुश्मनी से सबको काफी फायदा हो रहा है और अगर इसमे ट्विस्ट लाया जाए तो और अच्छा साबित हो सकता हैं। रेंस इनके पास टाइटल है, रोलिन्स तो है ही और लेसनर जिन्होने कभी चैंपियनशिप हारी ही नहीं थी। इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है, जिसमे टाइटल लाइन पर हो। इसका मतलब यही होगा कि लेसनर मैच हारने वाले है, क्योकि वो एक पार्ट टाइम प्लेयर है और WWE चैंपियनशिप को चाहिए एक फुल टाइम चैम्पियन। यह काम करता नज़र नहीं आ रहा, इन दोनों के बीच आपस में ही मुक़ाबला संभव हैं। यह मैच भी तभी अच्छा हो सकता है, अगर पॉल हेमन रेंस को प्रोमोट करे और लेसनर को छोड़ दे। फिर सवाल यह उठता है कि लेसनर को कौन प्रोमोट करेगा? लेखक- डी.एम. लेविन, अनुवादक- मयंक महता