मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स हो या फिर WWE, ब्रॉक लैसनर एक ऐसा नाम है जिससे हर कोई टक्कर लेना चाहता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि लैसनर से लड़कर किसी भी रैसलर और फाइटर को रातों-रात बुलंदी हासिल हो सकती है। WWE और UFC के कई सारे सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। इस कड़ी में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। UFC हैवीवेट फाइटर फ्रांसिस एनगानू ने ब्रॉक लैसनर को ऑक्टागन में आकर फाइट लड़ने की चुनौती दे डाली है। “The MMA Hour” के हालिया एपिसोड में फ्रांसिस ने लैसनर से फाइट करने की इच्छा जाहिर की। एनगानू ने कहा, "प्लीज ब्रॉक मेरे दोस्त वापिस आ जाओ। हम लोगों को UFC में तुम्हारी जरूरत है। तुम्हारे आने से UFC हैवीवेट डिवीजन में मजा आ जाएगा। तुम वापिस आकर मुझे वो फाइट दो, जिसका इंतजार मैं लंबे समय से कर रहा हूं और जोकि मेरे लिए किसी सपने की तरह है।" आपको बता दें कि 31 साल के कैमरून मूल के फ्रांसिस एनगानू UFC हैवीवेट डिवीजन के सबसे अच्छे फाइटरों में से एक माने जाते हैं। हाल ही में UFC 220 में उन्हें हैवीवेट टाइटल के लिए स्टीपे मिओचिच के खिलाफ मैच मिला था, लेकिन उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा था। अब एनगानू की नजर अपनी अगली फाइट पर है और वो लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। "ये सब UFC पर टिका हुआ है कि वो मुझे किसके साथ लड़वाना चाहते हैं। काफी सारे फाइट मेरे साथ ऑक्टागन में उतरना चाहते हैं। मार्क हंट काफी अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं, लेकिन मुझे सिर्फ ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना है।" आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर के दौरान लैसनर और UFC प्रेसीडेंट डैना वाइट के साथ फोटो वायरल हो गई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि लैसनर WWE छोड़कर UFC के साथ जुड़ सकते हैं। फिलहाल लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ेंगे।