WWE ने 8 रेसलर्स को कंपनी से निकाल दिया और इसके बाद सभी गुस्से में आ गए। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व चैंपियन जॉन मॉरिसन का था। जॉन मॉरिसन (John Morrison) को रिलीज किए जाने के बाद उनकी पत्नी और पूर्व WWE सुपरस्टार फ्रैंकी मोनेट (Franky Monet) ने कंपनी के प्रति कड़ा रूख अपनाया। ट्विटर के जरिए उन्होंने अपनी बात रखी। अगर आप उनके ट्विटर पर डाले हुए पोस्ट को देखेंगे तो पता चल जाएगा कि कितने गुस्से में वो हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन की पत्नी ने लगाए आरोपWWE ने इस महीने की शुरूआत में भी 18 रेसलर्स को निकाला था और इस लिस्ट में फ्रैंकी मोनेट का नाम भी शामिल था। अब इस बार उनके पति जॉन मॉरिसन की भी छुट्टी कर दी गई है। TAYA VALKYRIE@FrankyMonetWWEStop supporting a company that has ZERO respect for their talent. You love pro wrestling, spend your money on the hundreds of other alternatives. This is wrong. Ethically, as employers they don’t care about us. Talent or fans.8:02 AM · Nov 19, 2021111163060Stop supporting a company that has ZERO respect for their talent. You love pro wrestling, spend your money on the hundreds of other alternatives. This is wrong. Ethically, as employers they don’t care about us. Talent or fans.(WWE को सपोर्ट करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यहां टैलेंट्स की कद्र नहीं होती। आप प्रो रेसलिंग को पसंद करते हैं, आप अपना पैसा किसी अन्य कंपनी को दो। ये बिल्कुल गलत है। WWE ने कभी अपने सुपरस्टार्स की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा।)TAYA VALKYRIE@FrankyMonetWWEYooooo FUCKKKKK them.7:49 AM · Nov 19, 20217729915Yooooo FUCKKKKK them.TAYA VALKYRIE@FrankyMonetWWEWe always have each other, and that’s all that matters. I love you @TheRealMorrison8:36 AM · Nov 19, 20219475613We always have each other, and that’s all that matters. I love you @TheRealMorrison https://t.co/Ya6oRkrNzfफ्रैंकी मोनेट ने ट्विटर के जरिए ही जॉन मॉरिसन के प्रति अपना प्यार दिखाया। जॉन मॉरिसन का करियर WWE में शानदार रहा है। कई चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की। कुछ साल पहले वापसी करने के बाद भी लगातार वो लाइमलाइट में रहे। द मिज के साथ उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। एक समय लगा था कि उन्हें टाइटल पिक्चर में पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मिड कार्ड में ही उन्होंने ज्यादातर काम किया। फ्रैंकी मोनेट की पोस्ट को देखकर आप समझ सकते हैं कि WWE ने बहुत ही खराब निर्णय लिया है। WWE ने पिछले एक साल में कई बड़े रेसलर्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। इस महीने की शुरूआत में ही कंपनी ने नाया जैक्स, कीथ ली और कैरियन क्रॉस जैसे बड़े दिग्गजों को रिलीज कर दिया था। WWE बैकस्टेज में भी इस समय अच्छा माहौल नहीं चल रहा है। सभी सुपरस्टार्स इस चीज़ को लेकर डरे हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आगे भी कुछ सुपरस्टार्स की छुट्टी हो सकती है।