'ये Triple H की पहली बड़ी गलती हो सकती है' - WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन के कंपनी से निकाले जाने पर उठाए सवाल

mandy rose release triple h
दिग्गज ने ट्रिपल एच को पहली गलती गिनवाई

Triple H: WWE के नए चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं, लेकिन नई मैनेजमेंट टीम ने हाल ही में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ (Mandy Rose) को रिलीज़ करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है।

अब हॉलीवुड एक्टर और पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर का मानना है कि मैंडी को रिलीज़ करना ट्रिपल एच की पहली बड़ी गलती हो सकती है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने 21 वर्षीय रॉक्सेन पेरेज़ के हाथों मैंडी के 413 दिनों तक चले चैंपियनशिप सफर का अंत करवाया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व NXT विमेंस द्वारा अपने FanTime अकाउंट पर एडल्ट कंटेन्ट अपलोड करना उनके रिलीज़ का कारण बना।

Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा:

"मैं मानता हूं मैंडी रोज़ को रिलीज़ करना ट्रिपल एच की पहली बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि वो एक साल से ज्यादा समय से NXT विमेंस चैंपियन बनी रही थीं और चैंपियन के रूप में बहुत अच्छा काम कर रही थीं। वो खूबसूरत हैं, अच्छे प्रोमो कट कर सकती हैं और क्राउड ने भी उन्हें अपनी चैंपियन के रूप में स्वीकार किया था। उन्हें देखकर मैं नहीं सोचता कि मेन रोस्टर से NXT में जाना कोई बुरी बात है।"

WWE से बाहर कितना कमा रही हैं मैंडी रोज़

Wrestling With Freddie पॉडकास्ट के उसी एपिसोड पर फ्रेडी जूनियर ने ये भी कहा कि FanTime काउंट से मैंडी रोज़ की कमाई को देख ट्रिपल एच और अन्य ऑफिशियल्स ने उन्हें दोबारा वापस लाने की कोशिश की होगी।

फ्रेडी ने कहा:

"मैं आश्वस्त हूं की कंपनी ऑफिशियल्स ने कहा होगा, 'हम उनकी वापसी के दरवाजे खुले रखेंगे।' मगर इसका मतलब ये होता कि उन्हें मैंडी की FanTime से हो रही कमाई का 10 से 20 प्रतिशत चाहिए होता क्योंकि WWE ने उन्हें फेम दिलाया है। अगर मैंडी को ऑफर मिला होगा तो उनके मुंह से यही शब्द निकले होंगे कि, 'मैं किसी हालत में अपनी कमाई किसी के साथ शेयर नहीं करूंगी।" मुझे उम्मीद है कि उन्हें नॉन-कम्पीट क्लॉज के खत्म होने के बाद कोई ना कोई प्रमोशन जरूर साइन करेगा।"

रोज़ को WWE से रिलीज़ होने के चलते निराशा जरूर हुई होगी, लेकिन FanTime से हो रही कमाई से उन्हें खुशी जरूर हुई होगी। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में उनकी कंपनी में वापसी होती है या वो किसी अन्य प्रमोशन को जॉइन करेंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now