Kevin Owens: WWE के पूर्व राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर (Freddie Prinze Jr.) ने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट के बाद कंपनी में केविन ओवेंस (Kevin Owens) की बुकिंग पर अपनी राय दी है। ओवेंस हाल ही में अपने पुराने "प्राइज़फाइटर" गिमिक में नजर आए और Raw में अपने दुश्मन इजेक्यूल (Ezekiel) पर अटैक कर दिया था।वहीं इस हफ्ते उन्होंने WWE चैंपियन बनने की इच्छा भी जताई। Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर कंपनी के पूर्व राइटर ने ओवेंस की तारीफ की और उन्होंने उनके जॉन सीना के खिलाफ मेन रोस्टर डेब्यू को भी काफी सराहा है। उन्होंने कहा,"केविन ओवेंस ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्हें आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। जब उनकी Raw में एंट्री हुई तब उन्होंने जॉन सीना पर उन्हीं का फिनिशर लगाया था, उन्हें 'You Can't See Me' कह कर टीज़ किया। उस समय मुझे लगा कि रेसलिंग एक बार फिर मजेदार होने वाली है, लेकिन शायद विंस मैकमैहन, ओवेंस को टॉप पर नहीं देखना चाहते थे। अब करीब 10 साल बाद मुझे लग रहा है कि ओवेंस अपने नेचुरल कैरेक्टर में वापस आ रहे हैं। अगर चीज़ें मेरे हिसाब से चलती तो मैं उन्हें दोनों शोज़ के लिए बुक करता, मुझे लगता है कि वो कंपनी को बहुत पैसा कमा कर देंगे।"WrestlingWithFreddie@WWFreddiePodSo what did #kevinowens tell .@RealFPJr son This and more on todays episode of #wrestlingwithfreddie w/ .@JeffDye too! podcasts.apple.com/us/podcast/wre… don’t forget to send some 5 star love!203So what did #kevinowens tell .@RealFPJr son 😳😳This and more on todays episode of #wrestlingwithfreddie w/ .@JeffDye too! podcasts.apple.com/us/podcast/wre… don’t forget to send some 5 star love! https://t.co/F8hYtVrQ7CWWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन चाहते थे कि केविन ओवेंस अपना वजन कम करेंWrestleMania 33 केविन ओवेंस के लिए यादगार बना था क्योंकि वो इसी इवेंट में क्रिस जैरिको को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE यूएस चैंपियन बने थे। TalkSport को दिए एक इंटरव्यू में जैरिको ने खुलासा किया कि इस मैच से विंस मैकमैहन खुश नहीं थे और चाहते थे कि ओवेंस अपना वजन कम करें।जैरिको ने बताया,"मुझे लगता है कि वो ओवेंस से खुश नहीं थे। वो ऐसे दौर से गुजर रहे थे जहां वो केविन ओवेंस को वजन में कटौती करते देखना चाहते थे या फिर उनके हील किरदार में काम से खुश नहीं थे।"Alex McCarthy@AlexMcCarthy88Chris Jericho told me he thinks Vince McMahon criticised Kevin Owens after WM33 match - a match he called ‘worst match in WrestleMania history’ - because WWE chairman was ‘on his case’ about his work and weight; Vince gave Jericho thumbs up for the match.talksport.com/sport/wrestlin…336Chris Jericho told me he thinks Vince McMahon criticised Kevin Owens after WM33 match - a match he called ‘worst match in WrestleMania history’ - because WWE chairman was ‘on his case’ about his work and weight; Vince gave Jericho thumbs up for the match.talksport.com/sport/wrestlin…पिछले कुछ सालों में ओवेंस ने WrestleMania में सैथ रॉलिंस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ कई हाई-प्रोफाइल मैच लड़े। अब नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच के अंडर देखना होगा ओवेंस को किस तरीके से बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।