रैसलमेनिया 34 में अभी 6 हफ्ते बाकी है, जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इस बार ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल एक मैच नहीं होगा। द आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का पहली बार डेब्यू रैसलमेनिया 30 में हुआ था। इस मैच में चार साल से सिजेरो, द बिग शो, बैरन कार्बिन और मोजो रॉले ने जीत हासिल की है। दरअसल इस मैच में जीत हासिल करने के लिए बाद इन सुपरस्टार्स को उनके करियर में पुश जरूर मिलना चाहुए था, लेकिन लगता है कि किसी भी सुपरस्टार को इस मैच में जीत हासिल करने से कोई भी फायदा नहीं हुआ है। इस साल के रैसलमेनिया के दो दिन बाद एचबीओ की आंद्रे द जाइंट की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो सकती है। वहीं फैंस को लग रहा है कि WWE इस साल इस मैच को लाकर एक बड़ी डील साइन कर सकती है। RingSideNews के मुताबिक, द ब्रायन ने कहा कि, उन्हें बताया गया है कि इस साल मल्टी-मैन मैच हो सकता है। वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शायद इस बार कंपनी विमेंस बैटल रॉयल का मैच भी प्लान कर रही है। विमेंस ने पिछले कुछ महीने में काफी इतिहास रचा है। वहीं अगर कंपनी उन्हें अप्रैल में होने जा रहे इवोल्यूशन में हिस्सा लेने का मौका देती है, तो वो उनके लिए एक बेहतर स्पेट होगा। दरअसल अल्वारेज़ को नहीं पता कि इस बार के शो में ये मैच क्यों नहीं हो रहा, लेकिन लगता है कि शायद ये मैच इसलिए नहीं हो रहा, क्योंकि WWE इस बार विमेंस के नए वर्जन के मैच की प्लानिंग कर रही है। हालांकि रैसलमेनिया को अभी वक्त है ऐसे में मैच को लेकर कुछ बदलवा हो सकते हैं। कई समय में से देखा जा रहा है कि मैंस के मैच के साथ विमेंस को एक जैसे मैच में मौका दिया रहा है। देखना दिलस्चप होगा कि इस बार क्या होता है।