रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के मुताबिक विंस मैकमैहन WWE को बचने का मन बना रहे हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले UFC को भी बेचा गया था जिसके बाद उसने काफी नाम कमाया। WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग प्रमोशन है। UFC को 4 बिलियन यूएस डॉलर में डाना व्हाइट ने बेच दिया था। डाना से अपनी कंपनी को 15 साल तक चलाया और इसके बाद बीवर्ली हिल्स टेलेंट एजेंसी को सौंप दिया था। डाना व्हाइट फिलहाल कंपनी के प्रेसिडेंट और मिनोरिटी ऑर्नर के साथ वो कंपनी को दिन प्रति दिन प्रमोट कर रहे हैं। रैसलिंग ऑर्ब्जवर रेडियो से बात करते हुए डेव मेल्टजर ने बताया कि विंस मैकमैहन का रवैया इसलिए बदला है कि वो एक बड़ी डील को तय कर सके। जैसा की चार बिलियन यूएस डॉलर में UFC को बेचा गया है उससे ज्यादा WWE को पैसे मिल जाएंगे। बताया जा रहा है कि विंस मैकमैहन ने अभी नॉन रैसलिंग कंपनी जिसका नाम एल्फा एंटरटेनमेंट कंपनी है उसमें निवेश किया है। साल 2016 की फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक UFC और WWE का रिवेन्यू एक जैसा था। वहीं साल 2015 में UFC से ज्यादा WWE ने कमाया था। WWE अब लगातर अपनी कमाई में इजाफा कर रहा है। अभी WWE का बीते हुए 17 सलों में से सबसे अच्छा साल चल रहा है, इतना ही नहीं साल 2014 के नुकसान को भी कंपनी ने ठीक कर लिया है। फिलहाल, अभी तक विंस ने इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन अगर विंस ने कंपनी को बेच दिया तो काफी चौंकाने वाला फैसला होगा। अभी विंस की कंपनी को उनकी बेटी स्टेफनी, बेटा शेन और दामाद ट्रिपल एच संभाल रहे है। अब देखना होगा कि क्या WWE को विंस बेचते है या फिर मैहमैहन फैमिली का राज इस रैसलिंग प्रमोशन पर हमेशा रहता है। अगर ये कंपनी कोई खरीद लेता है तो किस दाम में इसका सौदा होता है।