रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के डेव मेल्टजर ने रैसलमेनिया के संभावित मैच कार्ड के बारे में बात की। मेल्टजर के मुताबिक ग्रैंड स्टेज का मैच कार्ड काफी दिलचस्प लग रहा है। रॉयल रंबल के बाद से रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो गया है। विमेंस का मैच असुका ने जीत कर एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट के खिलाफ अपना रास्त खोल दिया है। इसके इलवा मैंस के रंबल मैच को शिंस्के नाकामुरा ने जीता और एजे स्टइल्स के खिलाफ WWE टाइटल मैच के लिए एलान कर दिया। डेव मेल्टजर ने अपनी लिस्ट में कई सारे शानदार मैच को जगह दी है जबकि सीना बनाम अंडरटेकर का मैच भी शामिल किया है। फिलहाल सीना को एलिमिनेशन चैंबर मैच में जगह मिल गई है । कयास लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर इस मैच में एक सरप्राइज एंट्री करके सीना के साथ स्टोरीलाइन शुरु कर सकते हैं। वहीं एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकमुरा का मैच चैंपियनशिप के लिए तय है जबकि द मिज और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए संभावना जताई है। दूसरी ओर मेल्टजर ने बताया कि सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का मैच भी हो सकता है जबकि नाया जैक्स बनाम एलेक्ला ब्लिस और शार्लेड का सामना असुका के खिलाफ हो सकता है। चलिए नजर डालते है रैसलमेनिया 34 के संभावित मैच कार्ड पर- -रोमन रेंस Vs ब्रॉक लैसनर - WWE यूनिवर्सल टाइटल -एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा-WWE टाइटल -जॉन सीना Vs द अंडरटेकर -जेसन जॉर्डन Vs सैथ रॉलिंस -द मिज Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप -क्रूजरवेट टाइटल टूर्नामेंट फाइनल -एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स -रॉ विमेंस टाइटल -असुका Vs शार्लेट- स्मैकडाउन विमेंस टाइटल -रोंडा राउजी-उनका पार्टनर Vs ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन इसके अलवा यूएस चैंपियन बॉबी रुड की पिक्चर अभी साफ नहीं हुआ है जबकि दोनों ब्रांड के टैग टीम चैंपियन का मैच तय होना बाकी है। इसके अलवा केविन ओवंस और सैमी जेन को भी कार्ड में नहीं डाला गाया है। कयास लगाया जा रहा है कि डेनियल ब्रायन भी वापसी कर सकते हैं।