Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक बॉबी लैश्ले के साथ WWE की डील साइन हो गई है। वहीं काफी समय से कयास लगाया जा रहा है कि लैश्ले आते ही ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज रैसलर के खिलाफ फिउड में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले ने साल 2004 से 2008 तक WWE में काम किया था। लैश्ले का करियर काफी जबरदस्त था , इस दौरान उन्होंने साल 2006 में यूएस चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। लैश्ले के लिए ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टाइटल को हासिल किया था। जिसके कुछ समय बाद बॉबी को ECW में ड्राफ्ट कर दिया। जहां उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता।अब रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने बताया कि बॉबी लैश्ले इस साल कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे। उसके बाद लैश्ले इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बन गए जबकि MMA में भी लैश्ले ने हाथ आजमाए। हालांकि अभी तक WWE के साथ डील की ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द इसका एलान हो जाएगा। ये भी बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर का सामना रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ होगा। इस महा मुकाबले में यूनिवर्सल टाइटल दांव पर होगा।हालांकि मेल्टजर ने कहा कि लैश्ले और लैसनर का फिउड रैसलमेनिया के बाद होगा। आपको बता दे कि लैश्ले पहले भी लैसनर को लड़ने के लिए चुनौती दे चुके हैं। जबकि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट ग्रैंड स्टेज के बाद खत्म हो जाएगा लेकिन इस फिउड के लिए उनका करार बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में WWE रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने अपने टाइटल को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में डिफेंड किया है। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रैसलमेनिया 34 तक पास रखेंगे। हालांकि रोमन रेंस के खिलाफ मैच अभी ऑफिशियली एलान नहीं किया लेकिन बॉबी लैश्ले का आना अब लगभग तय है। देखना होगा इम्पैक्ट रैसलिंग के बाद WWE में लैश्ले क्या कमाल करते हैं।