द अंडरटेकर और स्टिंग का मैच देखना हर कोई चाहता है। इन दोनों का ड्रीम मैच फैंस के लिए लेकिन नहीं पाएगा। इसके बाद भी रैसलमेनिया बुकिंग में दिग्गजों के मैच की कल्पना की जाती है। स्टिंग और अंडरटेकर दोनों ही लैजेंडरी रैसलर हैं। WWE में स्टिंग के रहते हुए कभी ये मैच नहीं हो पाया क्योंकि स्टिंग को मैच के दौरान लगी चोट के कारण रैसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। वहीं स्टिंग अपने करियर के दौरान रैसलमेनिया में डेब्यू कर चुके हैं। स्टिंग और अंडरटेकर इससे पहले एक साथ रिंग शेयर कर चुके है, जब WWE से पहले डैडमैन को मार्क कॉलउस के नाम से जाना जाता था। 1 सितंबर 1990 को टेकर ने WCW का साथ नॉटिस देकर छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा। वहीं उस वक्त WCW टाइटल के लिए अंडरटेकर ने रैसलर्स को चैलेंज किया था। वहीं स्टिंग ने मार्क कॉलउस की चुनौती को स्वीकार किया और मेन इवेंट में जीत हासिल की। ये स्टिंग की अंडरटेकर पर पहली जीत थी। हालांकि अभी भी फैंस का मानना है कि विंस मैकमैहन को अंडरटेकर बनाम स्टिंग का मैच रखना चाहिए। फिलहाल, अंडरटेकर रिंग में लौटेंगे ये कहना अभी मुश्किल है जबकि स्टिंग को रैसलिंग के लिए हरी झंडी नहीं मिली है।
खैर, इस बार की रैसलमेनिया को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर वापसी करेंगे और जॉन सीना के खिलाफ एक शानदार मैच लड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो फैंस को टेकर Vs सीना का ड्रीम मैच मिल जाएगा।