कर्ट एंगल के रिंग में वापसी की तारीख सामने आई

रैसलमेनिया 33 की अगली रात हुए मंडे नाईट रॉ पर कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया गया। इसके अलावा उनके रिंग वापसी को लेकर भी काफी अफवाहें सुनाई दे रही थी। केजसाइड सीट्स के अनुसार अगर अभी एंगल तैयारी भी कर ले तो वो रैसलमेनिया 34 के पहले तक रिंग में नहीं उतर सकते। कर्ट एंगल ने साल 1999 में WWE डेब्यू किया और कमाल की रैसलिंग काबिलियत के कारण वो जल्द ही कंपनी के टॉप पर पहुंच गए। साल 2006 में कंपनी छोड़ने के पहले तक एंगल ने WWE में कई उपलब्धियां हासिल की और कई ख़िताब अपने नाम किये। इसके बाद अगले 10 सालों तक एंगल ने इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ करार किया और फिर उसे 2016 में छोड़ा। वहीं साल 2017 में WWE में हॉल ऑफ फेम से कर्ट को सम्मानिक किया गया। अगर अफवाहों पर ध्यान दें तो इस ओलंपिक हीरो को रिंग में वापस देखने के लिए दर्शकों को अगले साल के रैसलमेनिया तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। कंपनी को शायद अब तक एंगल के लिए सही विरोधी नहीं मिला है। लेकिन फिर इस ओलंपिक चैंपियन के स्वास्थ को लेकर भी कई समस्याएं होंगी। कर्ट एंगल की वापसी से पता चलेगा कि वो WWE के फिजिकल स्टैंडर्ड पर खरे उतरे पाते हैं या नहीं। अगर WWE के डॉक्टर्स उन्हें हरी झंडी दिखा देते हैं तो उनके खिलाफ लड़ने के लिए कई विरोधी सामने आ सकते हैं। अगर ये अफवाहें सच हुई तो रैसलमेनिया 34 पर एंगल के रिंग वापसी से कंपनी के सबसे बड़े इवेंट को बड़ा बूस्ट मिलेगा। चाहे मैच में किसी की भी जीत हो, इस हॉल ऑफ फेमर की वापसी शो पर सबसे बड़े चर्चा का विषय होगा।