हम जानते है आप हर दिन यही सवाल पूछते हैं, की क्या हार्डी बॉयज का ब्रोकन गिमिक देखने को मिलेगा? फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन डेव मैल्टज़र के कमेंट्स और रॉ पर हार्डी बॉयज़ के हुए प्रोमो को देखकर कह सकते हैं कि जल्द ही ऐसा होते दिख सकता है। जब मैट हार्डी TNA पर काम किया करते थे तब उन्होंने "ब्रोकन" गिमिक अपनाया था। जिसकी काफी चर्चा हुई और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। इसी साल के शुरुआत ने मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने TNA के नए कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया और फिर रैसलमेनिया 33 पर WWE में शानदार एंट्री की। यहां पर हम उनके TNA के "ब्रोकन" गिमिक की राह देख रहे थे। उसके बाद से हार्डी बॉयज़ ने अपने प्रोमो में कई बार ब्रोकन गिमिक का जिक्र किया है लेकिन अब तक हमे गिमिक देखने नहीं मिला। रॉ के एपिसोड में अपने प्रोमो के समय जैफ हार्डी ने इस पुराने गिमिक की ओर इशारा किया था और इसलिए उसे लेकर सुर्खियां बढ़ चुकी हैं। रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो के एक एपिसोड पर डेव मैल्टज़र ने कहा कि कंपनी डील करने के करीब होगी, इसलिए ये रास्ता चुना गया होगा। मैल्टजर के अनुसार,"जी हां, इसका ये मतलब हो सकता है कि ये डील हो चुकी है और हार्डी बॉयज़ उसकी ओर बढ़ रहे हैं या फिर डील लगभग होने के कगार पर हैं। ये अब तक का उनका सबसे अच्छा प्रोमो था। इसलिए मुझे उम्मीद है कि बात लगभग बन चुकी होगी और हमे जल्द ही ब्रोकन गिमिक देखने मिल सकता है।” डील होने के बाद हमे इसके बारे में कोई औपचारिक घोषणा सुनने नहीं मिलेगी। लेकिन संभावना है कि वो द रिवाइवल के साथ फ्यूड जारी रखते हुए इस किरदार में ढल जाएंगे। हाल ही में हार्डी बॉयज़ को काफी मार पड़ी है और मैल्टज़ेर के बात भी दम रखती है। इसलिए हूबहू ब्रोकन गिमिक न सही लेकिन उसके जैसा कुछ हमे देखने ज़रूर मिल सकता है। लेखक: केविन सुलिवन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी