PWInsider के मुताबिक डीन एम्ब्रोज को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एम्ब्रोज की वापसी को 2 से 3 महीने लग सकते हैं लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कमबैक में ज्यादा वक्त भी लग सकता है। इससे पहले बताया गया था कि एम्ब्रोज की चोट इतनी गंभीर नहीं है और वो जल्दी ही रिंग में वापसी कर लेंगे लेकिन टेस्ट के बाद चोट काफी गंभीर दिखी। अभी डीन एम्ब्रोज को WWE की स्टोरीलाइन से बाहर कर दिया गया है। डीन को द बार और समोआ जो के खिलाफ मैच के वक्त चोट लगी थी। डीन को ट्राइस्पैस में चोट लगी जो ठीक होने में ज्यादातकर काफी वक्त लेती है, बताया जा रहा है कि इसको ठीक होने में करीब 6 महीनों का वक्त चाहिए होता है।अभी डीन बर्मिंघम, अल्बामा में WWE के सर्जन्स के साथ है। एम्ब्रोज की सफलतापूर्व सर्जरी हो गई है और उन्हें हॉस्पिटल से रिलीज कर दिया गया है। फिलहाल , डीन एम्ब्रोज अब घर वापस लौट गए है। लेकिन उन्हें कई महीनों तक रैसलिंग की रिंग से दूर रहना होगा। एम्ब्रोज के बाहर होते ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का साथ जेसन जॉर्डन देने वाले है। TLC पीपीवी के दौरान शील्ड का रियूनियन हो गया था। जिसके बाद सैथ और डीन ने द बार को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और खिताब को जीत भी लिया। हालांकि सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ के दौरान सैथ और डीन को खिताब गंवाना पड़ा। अनुमान लगाया जा रहा है कि डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 34 का हिस्सा भी नहीं होंगे। अब देखना होगा कि डीन की वापसी कब WWE में होती है।