Elimination Chamber के लिए बचे तीन क्वालिफायर सुपरस्टार्स पर बड़ा अपडेट

Ankit

पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर मैच में 6 सुपरस्टार हिस्सा लेने वाले हैं। इससे पहले तीन सुपरस्टार तय हो चुके हैं। इस मैच को जो भी जीतेगा वो रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलायस पहले ही जगह पक्की कर चुके है जबकि तीन और सुपरस्टार इसमें क्वालिफाइ करेंगे। इसके अलवा रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर का मानना है कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन खाली तीन जगह को भर सकते हैं। हालांकि अभी एलिमिनेशन चैंबर को कुछ दिन है उससे पहले रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिल जाएगा। इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर सिक्स मैन एलिमिनेशन चैंबर के लिए सबसे पहले क्वालिफाइ किया था। इसके बाद मैट हार्डी को इलायस ने मात दी और जगह पक्की की। रॉ के मेन इवेंट में जॉन सीना का मुकाबला फिन बैलर के खिलाफ हुआ। इस शानदार मैच में जॉन सीना ने जीत दर्ज की और खुद को नंबर वन कंटेंडर मैच के लिए क्वालिफाइ किया। कुछ महीनों पहले ये बताया जा रहा था कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे। वहीं अब ये खबरें सही भी साबित हो सकती हैं। वहीं अब इसके लिए रोमन रेंस का क्लैश उनके दोस्तों के साथ हो सकता है जिससे वो रैसलमेनिया 34 के दरवाजें खोल पाए। जबकि डेव मेल्टजर का कहना है कि एलिमिनेशन चैंबर से रैसलमेनिया 34 का फिउड बनाया जाएगा। आपको बता दे कि रोमन रेंस कुछ समय पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जिसके बाद मिज कुछ वक्त के लिए बाहर हो गए थे। मिज ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को हराया और टाइटल को हासिल किया। रोमन रेंस अब इंटरकॉन्टिनेंल टाइटल की पिक्चर से बाहर हो सकते हैं और एलिमिनेशन चैंबर के विजेता बनकर सामने आ सकते हैं। खैर, WWE एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी 2018 को होने वाली है। इसमें विमेंस का भी ऐतिहासिक चैंबर मैच होगा। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में क्या क्या देखने को मिलता है।