WWE में जल्द हुए खिताबों के बदलाव के पीछे की वजह सामने आई

रैसलिंग ऑब्ज़र्बर रेडियो के डेव मेल्टज़ेर के अनुसार शोज़ पर हुई खिताबों के जल्दी बदलाव के पीछे की वजह है विंस मैकमैहन। रॉ विमेंस चैंपियनशिप, क्रूज़रवेट चैंपियनशिप और स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप जल्दी - जल्दी बदले गए थे। समरस्लैम पर साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीती थी जिसे वो अगले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर वापस एलेक्सा ब्लिस को गंवा बैठी। ऐसा ही कुछ क्रूज़रवेट डिवीज़न में भी देखने मिला जहां ख़िताब जीतने के छह दिनों के भीतर ही अकीरा टोज़वा ने ख़िताब नेविल को गंवा दिया। टोज़वा और बैंक्स की तुलना में पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे थोड़े लम्बे समय तक चैंपियन रहे। उन्होंने करीब एक महीने तक ख़िताब अपने पास रखा और फिर समरस्लैम पर वापस इसे द उसोज़ के हाथों हार बैठे। मेल्टज़ेर के अनुसार इस तरह की बुकिंग के पीछे विंस मैकमैहन का आईडिया है। कंपनी के बॉस के इस निर्णय के पीछे की वजह है टेलीविज़न पर हील्स के लिए सुर्खियां बटोरना। लिस्ट में जिक्र किये गए सभी चैंपियंस नए हैं। एलेक्स ब्लिस ने ख़िताब जीत लिया था और उसके बाद नाया जैक्स ने उनपर हमला किया। हालांकि इसके पीछे की वजह अबतक साफ नहीं कि गयी है। नेविल क्रूज़रवेट डिवीज़न में एंजो अमोरे के साथ फ्यूड का हिस्सा बनेंगे तो वहीं स्मैकडाउन लाइव पर द उसोज़ के लिए अच्छे और रोमांचक फ्यूड देखने मिल सकते हैं। अगर अफवाहें सच साबित हुई तो भविष्य में हमे कई दिलचस्प फ्यूड देखने मिल सकते हैं। लेकिन इसपर यकीन करना दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। WWE के इस तरह के निर्णयों को लेकर कंपनी की काफी आलोचना हो चुकी है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने मिल रहा है।कंपनी द्वारा लिए गए ये निर्णय कंपनी के हित में साबित होते हैं या नहीं वो देखना पड़ेगा। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी