UFC की बड़ी दिग्गज रोंडा राउजी ने WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट आखिरकार साइन कर लिया है। रोंडा राउजी ने 30 विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद दस्तक दी और सभी को चौंका दिया। पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच असुका ने जीता। अब MMA fighting के मुताबिक WWE कोशिश कर रहा है राउजी और द रॉक की जोड़ी रैसलमेनिया 34 में स्टेफनी और ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़े। अगर ये मैच संभव हुआ तो काफी दिलचस्प होगा। इससे पहले ये चारों 29 मार्च 2015 की रैसलमेनिया 31 पर एक साथ रिंग में दिखाई दिए थे। उस वक्त स्टेफनी ने द रॉक को चांटा मारा था फिर द रॉक क्राउड में से रोंडा राउजी को रिंग में लेकर आए और राउजी ने पहले स्टेफनी पर अटैक किया उसके बाद ट्रिपल एच को जूड़ो थ्रो लगा दिया था। साल 2013 के बाद से द रॉक को मैच लड़ने के लिए मान किया था क्योंकि छोटी चोटे आई थी जिसके चलते उनका हॉलीवुड करियर खराब हो सकता था। हालांकि रैसलमेनिया 32 के लिए इन चारों का मैच तय किया जा रहा था लेकिन ये प्लान कारगर साबित नहीं हुआ। वहीं अब इस प्लान पर WWE फिर से कुछ विचार कर रहा है। हालांकि साल 2016 में द रॉक ने एरिक रोवन के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच हुआ था लेकिन 10 सेकेंड के अंदर द रॉक ने मैच को जीत लिया। रैसलमेनिया 30 के बाद रोंडा ने क्राउड के सामने दस्तक दी है जिसको काफी पसंद किया। आपको बता दे कि जैसे की असुका जीती और रॉ-स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन उनके साथ रिंग में खड़ी थी। उसी दौरान रोंडा राउडी ने कदम रखा और सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। रोंडा ने रिंग में कदम रखने के बाद रैसलमेनिया की तरफ इशारा किया और अपने इरादें साफ कर दिए।वहीं कमेंट्री टेबल पर बैठी स्टेफनी मैकमैहन से उन्होंने हाथ मिलाया। इस नजारा के बाद उम्मीदें तेज हो गई है कि एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिल सकता है।