रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के मुताबिक, रुसेव को रैसलमेनिया के यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच में इसलिए शामिल किया जा रहा, क्योंकि उनकी मर्चेंडाइज की सेल्स काफी मजबूत है। दरअसल रुसेव को बुल्गेरिया की चाबी दी गई, उस दिन स्मैकडाउन के दौरान रुसेव डे मनाया गया था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि रुसेव डे इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा। हाल ही में हुए रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर में डवे मैल्टजर ने रुसेव को शामिल किए जाने के बारे में बात की, जिससे लगता है कि रुसेव को द आंद्र द जॉयंट बैटल रॉयल में नहीं, किसी और मैच में भेजा जाएगा। "मर्चेंडाइज की बिक्री की वजह से रुसेव को बैटल रॉयल की बजाय यूएस टाइटल मैच में डाला गया है। पहले ये रैंडी ऑर्टन, जिंदर और बॉबी रूड के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रैट मैच था, जिसे इस हफ्ते फैटल 4 वे मैच बना दिया गया।" रैसलमेनिया में इस बार रूसेव को काफी पॉपुलैरिटी मिलने वाली है, उनकी मेनिया कार्ड में उपस्थिती वाकई में एक बेहतरीन क्राउड लेकर आएगी, जिसके लिए WWE ने काफी अच्छा फैसला लिया।वहीं अगर देखा जाए, तो रूसेव डे के कैलेंडर और टी-शर्ट भी काफी बड़े स्तर पर WWE स्टोर पर सेल होंगे।