साशा बैंक्स WWE विमेंस डिवीजन की बड़ी सुपरस्टार हैं। अफवाहें है कि साशा बैंक्स को रैसलमेनिया 34 में टाइटल शॉट नहीं मिलने वाला है। पहले कयास लगाया गया था कि रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ साशा को मैच दिया जाएगा। लेकिन अब बेली के खिलाफ साशा बैंक्स की स्टोरीलाइन शुरु हो सकती है। इस मैच को लेकर डेव मेल्टजर ने पहली ही बता दिया था लेकिन SEScoops ने अब इस खबर को लगभग पक्का कर दिया है। अब फैंस को NXT की पूर्व रैसलर्स का मैच देखने को मिल जाएगा। साशा बैंक्स का नाम अभी WWE के विमेंस डीवजन में सबसे बड़ा है। अगर देखा जाए तो NXT से बैंक्स, बेकी लिंच, और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस का रिवोल्यूशन शुरु किया था। बैंक्स रॉ की शानदार और महत्वपूर्ण सुपरस्टार है, जबसे साशा बैंक्स ने रॉ विमेंस का खिताब गंवाया है उसके बाद से उन्हें बड़ा पुश नहीं मिला है। जबकि साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हुए फिउड को याद किया जाता है। इन दोनों के बीच पहला विमेंस आयरनमैन मैच हुआ था। अब साशा बैंक्स का फिउड अपनी दोस्त बेली के खिलाफ होने वाला है। डेव मेल्टजर के मुताबिक साशा बैंक्स और बेकी का फिउड अब शुरु हो गया है जिसकी पहली झलक एलिमिनेशन चैंबर में दिखी , जिसके बाद रॉ में पूरी कहानी बयां हो गई। अब ये स्टोरीलाइन रैसलमेनिया 34 तक जाएगी क्योंकि ग्रैंड स्टेज से पहले रॉ का कोई पीपीवी नहीं है। रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस और असुका का मैच होना लगभग तय है लेकिन बताया जा रहा है कि नाया जैक्स को भी मौका मिल सकता है। वहीं साशा बैंक्स और बेली के मैच के बीज बो दिए गए है। इस हफ्ते देखा गया था जब 6 विमेंस टैग टीम मैच हो रहा था। साशा बैंक्स की हालत काफी खराब हो गई थी और वो बेली को टैग करने के लिए जा रही थी कि तभी बेली से टैग से इंकार कर दिया था। जिसके बाद इस फिउड पर मुहर लग गई। खैर, अब देखना होगा कि दोस्ती की जंग जब रिंग में होती है तो क्या मंजर देखने को मिलता है।