Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक सैथ रॉलिंस बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। सैथ रॉलिंस चोट के बावजूद भी मैच का हिस्सा बन रहे हैं। इससे पहले सैथ रॉलिंस अपने घुटने की चोट से परेशान थे जिसके कारण उन्होंने कई बड़े इवेंट छोड़े थे जबकि चोट के कारण उनका करियर भी खत्म हो सकता था। वहीं चोट के कारण पूर्व हैवीवेट चैंपियन को चोट के चलते रिंग से दूर रहना पड़ा था। वापसी के बाद सैथ का करियर काफी अच्छा चला लेकिन फिर से लगी चोट ने उनके करियर पर सवाल खड़े कर दिए। सैथ रॉलिंस को सबसे पहले लाइव इवेंट के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने अपना टाइटल वापस किया और बाहर हो गए। वापसी के बाद समोआ जो के कोकिना क्लच के कारण फिर से रॉलिंस चोट हुए। इस गंभीर चोट से उनका रैसलमेनिया 33 में पार्ट लेना मुश्किल लग रहा था लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल एच को हराया। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के डेव मेल्टजर ने बताया कि सैथ रॉलिंस इस वक्त अपनी पीठ की चोट से परेशान है। हालांकि इसके बाद भी सैथ मैच में दस्तक दे रहे हैं साथ पीपीवी का भी हिस्सा बन रहे हैं। अब सैथ के साथ साथ उनका टैग टीम पार्टन जेसन जॉर्डन भी घायल है। वहीं अब देखना होगा कि क्या सैथ रॉलिंस अपनी चोट के कारण एक बार फिर रिंग से दूर होते है या नहीं। खैर, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने हाल ही में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को द बार (शेमस और सिजेरो ) के खिलाफ गंवाया था। कई फैंस का मानना है कि सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन से ज्यादा पुश दिया जाएगा, वहीं इन दोनों का मैच भी देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि चोट के साथ साथ WWE सैथ रॉलिंस के लिए क्या प्लान तैयार करता है।