WrestlingInc के अनुसार रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल द्वारा रखी गयी शर्त को लेकर कई अफवाहें उड़ रही है। इससे जुड़े कई नाम सामने आ रहे हैं। इस समय कर्ट एंगल एक रहस्यमय टेक्सटिंग स्कैंडल में फंसते नज़र आ रहे हैं और इस स्टोरीलाइन में उनके साथ कोरी ग्रेव्स भी शामिल हैं। इस हफ्ते के शो पर कोरी ग्रेव्स को कर्ट एंगल से जुड़ा एक और मेसेज मिला और रॉ के जनरल मैनेजर ने कहा कि वो इसे अगले हफ्ते के शो पर सार्वजनिक कर देंगे। WrestlingInc के अनुसार जो दो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं वो है स्टेफ़नी मैकमैहन और डिक्सी कार्टर। जी हाँ, डिक्सी कार्टर। अफवाहें है कि 11 साल बाद कर्ट एंगल रिंग में लड़ने उतरेंगे और उनका सामना ट्रिपल एच से हो सकता है। शायद इसी वजह से इस कहानी में स्टेफ़नी की एंट्री की जा रही हो। डिक्सी कार्टर का नाम सामने आने के पीछे का कारण है कि वो WWE 24 के एपिसोड पर थी और उन्होंने खुले आम TNA के पूर्व प्रेसिडेंट के बारे में बात की। लेकिन ये केवल एक शो के लिए हो सकता है। हालांकि उन्होंने ट्विटर पर एजे स्टाइल्स के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीत पर प्रतिक्रिया ज़रूर दी।
इन रहस्यों के पीछे की सचाई जानने के लिए WWE यूनिवर्स को एक हफ्ते और इंतज़ार करना होगा और हम उम्मीद करते हैं कि इस स्टोरीलाइन का अंत अच्छा हो क्योंकि इसका बिल्ड अप अच्छा हुआ है और दर्शक इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। स्टोरीलाइन काफी रोमांचक है। लेकिन अगर कर्ट एंगल रिंग में वापसी करने वाले हैं तो उनका मुकाबला किसी नए रैसलर से होना चाहिए ताकि वो कंपनी में अपना नाम बना सके। लेकिन अगर कर्ट एंगल रिंग में लड़ने उतरते हैं तो दर्शकों के लिए यही सबसे बड़ी बात होगी। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी