रैसलमेनिया 34 को लेकर द मिज के लिए रिपोर्ट्स सामने आई है। टॉटल डीवाज शो के दौरान सामने आया है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज रैसलमेनिया से बाहर हो सकते हैं। अगर मिज ग्रैंड स्टेज का हिस्सा नहीं होते है तो बड़ी चैंपियनशिप बाहर हो जाएगी। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलैटर के मुताबिक द मिज के लिए WWE ने प्लान तैयार कर लिया था। जिसके तहत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को द मिज कंपनी के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। इस प्लान को देखते हुए लगता है कि द मिजटूराज रैसलमेनिया के लिए फिन बैलर के खिलाफ फिउड में नजर आ सकते हैं। अब द मिज पर डिपेंड करता है कि वो न्यू ऑर्लिन्स में होने वाली रैसलमेनिया का हिस्सा बनते है या नहीं। हालांकि अगर वो इस ग्रैंड स्टेज का हिस्सा नहीं होंगे तो उनको दुख भी नहीं होगा। टॉटल डीवाज के एपिसोड में बताया गया कि मरिस की बैबी डेट 6 अप्रैल है जो रैसलमेनिया से सिर्फ दो दिन पहले है। आपको बता दे कि मिज बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। बच्चे की डिलेवरी के कारण इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज का बाहर होना लगभग तय है। इससे पहले मिज और मरिस ने WWE यूनिवर्स के सामने अपने बच्चे के बारे में सभी को बताया था। अगर अब ग्रैंड स्टेज से पहले द मिज पिता बन जाते है तो जाहिर है कि वो रैसलमेनिया से दूर होंगे। खैर, मिज अभी कंपनी में ए लिस्ट के सुपरस्टार बने हुए हैं, उनकी मिजटूराज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। द मिज और रोमन रेंस की दुश्मनी भी अब नया मोड़ ले चुकी हैं। इससे पहले रोमन रेंस ने द मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता था जिसके बाद द मिज ने ब्रेक लिया। फिर मिज ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज किया और अपने खिताब को जीत लिया। इस हफ्ते की रॉ में एख बार फिर से रोमन रेंस को मिज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया 34 के लिए मिज के साथ क्या होता है।