PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार द रॉक मां और बेटी रॉ के एपिसोड में ऑडियंस में दिखाई दी है। जिसके बाद से अफवाहें तेज हो गई है कि रॉक जल्द की WWE में वापसी करने वाले हैं। द रॉक हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। WWE के साथ साथ द रॉक ने कई यादगार और बेहतरीन फिल्म फैंस को दी है। द रॉक ने WWE में आखिरी मैच एरिक रोवन के खिलाफ लड़ा जब उन्होंने रोवन को रिकॉर्ड 6 सेकेंड में हरा दिया था। इस दौरान वायट फैमिली रिंग साइड पर मौजूद थी। इस साल अगस्त में WWE ने एलान किया था 2K के द रॉक एग्जीक्यूटीव साउंडट्रैक प्रोड्यूसर होंगे 2k18 के लिए। वहीं द रॉक ने साल 2017 में एक बार भी फैंस के सामने दस्तक नहीं दी। इसके अलवा रॉ के सुपरस्टार कर्टिस हॉकिंस ने रॉक के चैलेंज किया था लेकिन भी तक रॉक की तरफ से बड़ा जवाब नहीं आया है। द रॉक की मां एटा जॉनसन और उनकी बेटी सिमोन जॉनसन फ्लोरिडा में हुए रॉ के एपिसोड में पहली लाइन में बैठी हुआ देखी गई। वहीं अब इनको देखकर फैंस को उम्मीद है कि रॉक वापसी करने वाले है। कयास लगया जा रहा है साल के चार बड़े पीपीवी में रॉक की एंट्री हो सकती है। अब जब रॉयल रंबल में कुछ वक्त बचा है तो इस दिग्गजी की वापसी लगभग तय लग रही है। आपको बता दे कि द रॉक WWE में गोल्डबर्ग के पहले विरोधी थे। द रॉक ने अपने करियर के दौरान कई बार चैंपियनशिप जीती। द रॉक की लोकप्रियता WWE में आज भी काफी है। जॉन सीना के खिलाफ द रॉक का मैच आज भी याद किया जाता है। खैर, अभी तक पूर्व चैंपियन रॉक की तरह से वापसी का कोई जवाब नहीं आया है। उम्मीद है कि 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में शिरकत कर सकते हैं।