द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का इम्पैक्ट अभी भी पूरे वर्ल्ड में छाया हुआ है, जिसके बाद लग रहा है कि सऊदी अरब के फैंस को इस साल एक बार फिर रैसलिंग देखने का मौका मिलेगा। WWE फिर से इस साल के नवंबर महीने में इस देश में एंट्री करेगी। WWE और द किंगडम ऑफ़ सऊदी अरब के सहयोग से द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल हुआ था, और यह इवेंट काफी सफल रहा। इसमें कंपनी ने कई बड़े मैचेज़ रखे थे, जिसमें से 7 टाइटल मैच और 50-मैन रॉयल रंबल मैच शामिल था। इस इवेंट को पूरे वर्ल्ड में WWE नेटवर्क पर देखा गया। 50-मैन रॉयल रंबल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की थी और मैट हार्डी/ब्रे वायट ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम किया। अनसेंसर्ड रैसलिंग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि WWE एक बार फिर सऊदी अरब में शो कर सकती है। Exclusive: Turki Al-Sheikh announces another major show for #WWE to be held in November and will be in the capital Of #SaudiArabia #Riyadh#WWEGRR #WWE pic.twitter.com/pAk2LETMEv — Uncensored Wrestling ?? (@Uncensored_WWE) April 27, 2018 WWE फिलहाल सऊदी अरब की सरकार के साथ अपने रिलेशनशिप को और मजबूत बना रही है, ताकि वो उस देश में अपने और भी इवेंट्स कर सके। इसके अलावा, जब WWE इस इवेंट की ऑफिशियली पुष्टि करेगी, तब हम एक नई पोस्ट करेंगे। हम भी इस शो के होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, और हो सकता है कि इस इवेंट को नवंबर में अनाउंस किया जाए। लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया