डॉल्फ जिगलर ने क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में बैरन कॉर्बिन, बॉबी रुड को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर यूएस चैंपियनशिप के खिताब को जीत लिया। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में डॉल्फ जिगलर ने रिंग में कदम रखा और ऑडियंस के सामने अपनी बात रखी और बेल्ट को रिंग के बीच में छोड़कर चले गए। अब यूएस चैंपियनशिप और डॉल्फ जिगलर के लिए नए प्लान सामने आ रहे हैं। PWInsider के मुताबिक वो स्टोरीलाइन में रहेंगे लेकिन वो टीवी पर कुछ एपिसोड के लिए दिखाई नहीं देंगे। इसका मतलब साफ है कि डॉल्फ कुछ समय तक स्मैकडाउन लाइव से बाहर होंगे। डॉल्फ जिगलर का करियर WWE में काफी अच्छा रहा है। साल के आखिरी पीपीवी में भी डॉल्फ ने खुद को साबित किया। इससे पहले डॉल्फ एक बार चैंपियन , इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ साथ यूएस चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं साल के आखिरी पीपीवी में डॉल्फ ने यूएस चैंपियनशिप को जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। जबकि ब्लू ब्रांड में डॉल्फ को क्राउड ने सपोर्ट नहीं किया जिसके बाद नाराज होकर डॉल्फ अपने खिताब को छोड़कर चले गए। जिसके बाद कयास लगाया गया कि डॉल्फ रिटायरमेंट होने वाले है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। फिलहाल, जिगलर ने अपनी बेल्ट को रिंग के बीच त्याग दी थी , जबकि PWInsider का कहना है कि जिगर कुछ हफ्तों तक WWE प्रोग्रामिंग से बाहर रहेंगे। खैर, जिगलर स्मैकडाउन की टेपिंग से बाहर होंगे लेकिन लाइव इवेंट के दौरान अपना काम करते रहेंगे।