यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रेट मैच में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात देने के बाद अपने खिताब को बचा लिया। खबरों के मुताबिक रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच होने वाला है। जिसमें लैसनर को हार मिलेगी और फैंस को नया चैंपियन। ये सब इसलिए किया जाएगा क्योंकि रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वो पहले ही UFC में जाने का मन बना चुके हैं। हालांकि केजसाइड सीट्स के मुताबिक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WWE रैसलमेनिया के बाद बढ़ा सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो लैसनर के लिए विरोधी अभी से लगभग तैयार हो गया है। आपको बता दे कि ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में हराकर यूनिवर्लस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद से लैसनर को कोई भी हरा नहीं पाया। लैसनर का सामना खिताब के लिए समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रौमन, केन, रोमन रेंस जैसे दिग्गजों ने किया लेकिन जीत हमेशा ही लैसनर की हुई। अब बॉबी लैशले काफी समय से इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा रहे चुके है। लेकिन अब लैशले इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ चुके है। जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि WWE के साथ उनका करार होने वाला है और वो जल्द ही वापसी करेंगे। रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के मुताबिक लैशले कभी भी WWE में वापसी कर सकते हैं। वो NJPW के साथ बात कर रहे हैं जबकि WWE भी लगातार संपर्क में हैं। अगर WWE में लैशले की वापसी होती है तो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका फिउड रैसलमेनिया 34 के बाद देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि लैसनर भी अपने करार को बढ़ाने के लिए मंजूरी दे। खैर, इससे पहले भी लैसनर को लैशले लड़ने के लिए धमकी दे चुके है। रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो गया है ऐसे में देखना होगा कि रैसलमेनिया 34 के बाद लैसनर क्या करते हैं।