मंडे नाइट रॉ अगले साल अपनी 25वीं सालगिरह मनाने वाला है, लेकिन 2018 सिर्फ रेड ब्रांड के लिए नहीं होगा। डेव मेल्टजर के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव भी साल 2018 में अपने 1000 एपिसोड पूरे करने वाला है। रॉ की 25वी सालगिराह पर WWE के कई बड़े दिग्गज दस्तक देने वाले है। स्मैकडाउन लाइव इस वक्त अच्छी लय में है, व्यूअरशिप के मामले में भी वो लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। एजे स्टाइल्स अभी चैंपियन हैं और टैग टीम चैंपियन द उसोस और न्यू डे का फिउड अच्छा चल रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि स्मैकडाउन लाइव का 100वां एपिसोड कहा होने वाला है। अगर फिक्चर को देखा जाए तो स्मैकडाउन कुछ इस प्रकार होगी। "शेड्यूल के मुताबिक 1000 एपिसोड स्मैकडाउन का 16 अक्टूबर 2018 को होगा। जिसको देखते हुए लग रहा है कि ये एक मेगा शो हो सकता है। " वहीं ये भी कयास लगाया जा रहा है कि रॉ की सालगिरह पर स्मैकडाउन के लिए भी घोषणा हो सकती है। "Raw के पीपीवी से पहले कुछ बड़ा एलान हो सकता है, जबकि 25वीं सालगिरह पर स्मैकडाउन के लिए बड़ी घोषणा की उम्मीद है। रॉ के बाद स्मैकडाउन के लिए ये किसी कामयाबी से कम नहीं होगा। " खैर, WWE के लिए साल 2018 काफी बड़ा होने वाला है। सबसे पहले जनवरी में रेड ब्रांड के 25 साल और फिर स्मैकडाउन के 1000 एपिसोड। इस बार की सर्वाइवर सीरीज को इतना नहीं पसंद किया गया उम्मीद होगी कि अगले साल फैंस को एक से बढ़कर एक पीपीवी देखने को मिले।