इस हफ्ते की रॉ में कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने विमेंस डिवीजन का पूरा तरीका ही बदलते हुए बड़ी घोषणा की। स्टेफनी ने बताया कि साल 2018 में होने वाले इस पीपीवी में विमेंस का रॉयल रंबल मैच होगा। रैसलिंग ऑर्ब्जवर ब्रायन अल्वारेज ने इस मैच को लेकर कई सारी अपडेट दी, साथ ही रिंग साइड न्यूज ने भी काफी अपडेट दिए हैं । रॉयल रंबल का मैच साल 1988 से शुरु हुआ था। वहीं अब 2018 में विमेंस का पहला रॉयल रंबल मैच होगा जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। हालांकि रॉयल रंबल में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते है लेकिन इस मैच में कितने सुपरस्टार्स होंगे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि 30 सुपरस्टार्स को इस मैच में लाना काफी मुश्किल लग रहा है। अल्वारेज की रिपोर्ट के अनुसार शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस जैसी चैंपियन भी इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। वहीं NXT की सुपरस्टार्स भी इस मैच में पार्ट ले सकती हैं। NXT के सुपरस्टार्स सिर्फ एक रात के लिए ही हिस्सा लेंगे जबकि अगली रात वो फिर से अपने ब्रांड में चले जाएंगे। खैर, एक बात तो तय है कि पहला विमेंस का रॉयल रंबल मैच काफी शानदार होने वाला है। वहीं अब लगभग एक महीने का समय इस मैच के लिए बचा है उससे पहले काफी कुछ देखने को मिला WWE में मिल जाएगा।