PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक द मिज और और उनकी पत्नी मरिस अब अना नया रियालटी शो लेकर आने वाले है। ये शो लगभग टॉटल डीवाज के जैसा हो सकता है। इस शो का नाम " The It Couple "हो सकता है। इस शो में द मिज के दोस्त और यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर भी शामिल होंगे। द मिज अभी पूर्व WWE चैंपियन के साथ साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को कुल सात बार अपने करियर में जीत चुके हैं, इनके अलवा क्रिस जैरिको इस खिताब पर 9 बार कब्जा कर चुके हैं। मिज की पत्नी मरिस भी WWE में डीवाज चैंपियन रहे चुकी है। साल 2011 में कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था और साल 2016 में वापसी करते हुए वो द मिज की मैनेजर की भूमिका में नजर आई। द मिज और मरिस की जोड़ी ने टॉटल डीवाज सीजन 6 के बाद से भाग लिया है। आपको बता दे कि द मिज पहले भी द रियल वर्ल्ड, टफ इनअप और फियर फैक्टर जैसे शो का हिस्सा रहे चुके है तो उनके लिए इस लाइन में काम करने में मुश्किल नहीं होगी। WWE सुपरस्टार द मिज सेंटा लिटल हैलपर और मरिन 4 जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। वहीं ये रियलटी शो भी मिज को हॉलीवुड करियर में उनकी मदद कर सकती है। खैर, द मिज को कुछ हफ्तों पहले इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब उम्मीद की जा रही है जैसे ही मिज फिर से रिंग में लौटेंगे उसके बाद उनका सामना मिज के खिलाफ देखने को मिल जाएगा।