स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम केविंस ओवंस और सैमी जैन के टैग-टीम मैच में बड़े हील टर्न की प्लानिंग कर रही है। इस मुकाबले में शेन मैकमैहन के विलन बनने की संभावना जताई जा रही है। डेनियल ब्रायन इस मुकाबले में दो साल के बाद पहली बार रिंग में लड़ेंगे। इस बार के टैग टीम मैच में वह केविन ओवंस और सैमी जैन के खिलाफ लड़ने के लिए स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाएंगे। इससे पहले डेनियल ने हमेशा से केविन और सैमी को मैकमैहन से गुस्से से बचाया है, लेकिन जब इस बार के स्मैकडाउन के एपिसोड में इन दोनों ने शेन को पीटा, तो ब्रायन ने दोनों को शो से निकाल दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते दोनों को स्मैकडाउन में आने का मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए जेन और ओवंस को रैसलमेनिया पर उन्हें और शेन को हराना होगा। लेकिन फिलहाल कुछ भी फिक्स नहीं है क्योंकि हो सकता है कि WWE रैसलमेनिया में मैकमैहन को ब्रायन के खिलाफ खड़ा कर सकती है। वहीं हो सकता है कि शेन अपने साथ हुए खराब व्यवहार के लिए ब्रायन को दोष दे सकते हैं। इसके चलते यह हो सकता है कि ओवंस और जैन को जीत मिले और वे स्मैकडाउन में वापस आएं। रैसलमेनिया इस बार 8 अप्रैल को यूनाइटेड स्टेट्स के लुसियाना के न्यू ऑरलिंस में मर्सिडीज बेंज सुपरडोम में होने जा रहा है। लेखक- शिवेन सचदेवा, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया