WWE रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने देर रात अपना वर्क आउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो के वायलर होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि स्टेफीन जल्द ही रिंग में वापसी करने वाली है। स्टेफनी मैकमैहन ने आखिरी बार WWE की रिंग में समरस्लैन 2014 में हिस्सा लिया जब उनका सामना ब्री बैला के खिलाफ हुआ था। इस मैच को स्टेफनी ने जीत लिया था लेकिन ये दुश्मनी काफी चर्चित हुई थी। जबकि रैसलमेनिया 33 में स्टेफनी, ट्रिपल एच के मुकाबले में रिंग साइड पर थी लेकिन द गेम के धक्के से वो टेबल पर जा गिरी थी। स्टेफनी ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो एक साधारण ट्रेनिंग जैसी नहीं लग रही हैं। जिसके चलते चर्चा तेज हो गई है कि WWE की बड़ी दिग्गज अब रिंग में आने वाली हैं। हालांकि रैसलमेनिया अभी दूर है लेकिन विमेंस का पहला ऐतिहासिक रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। #MidnightWorkout w @defrancosgym and @tripleh Bodyweight complex finisher w/ commentary :))) #DateNight #NoExcuses #DoTheWork #WrestleMania A post shared by Stephanie McMahon (@stephaniemcmahon) on Jan 12, 2018 at 9:36pm PST वहीं इस वीडियो में स्टेफनी ने रैसलमेनिया को "हैशटैग" किया हुआ जिससे लग रहा है कि रंबल मैच की जगह स्टेफनी रैसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज पर हिस्सा ले सकती है। हालांकि इस वीडियो में सिर्फ रैसलमेनिया को टैग किया है जबकि दूसरे किसी पीपीवी की और इशारा नहीं हुआ उम्मीद है कि रैसलमेनिया में स्टेफनी और रोंडा राउजी का मैच हो सकता है क्योंकि रैसलमेनिया 31 में इन दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। #MidnightWorkout w @defrancosgym and @tripleh skater squats on airex pad - took me awhile to get my balance on this one! So hard not to put your back foot down! Got in on the red eye this AM and got in a full day, but wouldn’t feel right if I didn’t get my workout in! #NoExcuses #DoTheWork #WrestleMania A post shared by Stephanie McMahon (@stephaniemcmahon) on Jan 11, 2018 at 9:17pm PST खैर, अभी तक सिर्फ वीडियो से स्टेफनी की वापसी का अंदाजा लगाया जा रहा है।अब देखना होगा कि क्या ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच में स्टेफनी हिस्सा लेती है। अगर स्टेफनी ने हिस्सा लिया तो कौन उन्हें एलिमिनेट करके उनके खिलाफ हल्ला बोलेगा।