साल 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद हमनें WWE को पुराने पे-पर-व्यू इवेंट की वापसी करते हुए देखा है, आप देख सकते हैे कि बैकलैश और नो मर्सी जैसे पुराने पीपीवी WWE पर वापसी कर चुके हैं। PWInsider की रिपोर्ट को मानें तो हमें उम्मीद है कि हमें एक और पुराने पीपीवी टैबू ट्यूसडे को वापसी करते देख सकते हैं। आपको बता दें कि WWE ने अक्टूबर 2004 में टैबू ट्यूसडे की शुरुआत की और इसे फिर अगले साल आयोजित किया। इसके बाद WWE ने इसे साइबर संडे के नाम के रुप में पेश किया, पहली बार यह 2006 में और आखिरी बार 2008 फीनिक्स, एरिज़ोना में इसका आयोजन हुआ। टैबू ट्यूसडे/ साइबर संडे की खासियत यह है कि इस पीपीवी के कुछ निश्चित पहलुओं को निर्धारित करने के लिए फैंस को ऑनलाइन वोट करने की इजाजत दी जाती थी, जो मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते थे और साथ ही इसपर भी प्रभाव डालते थे कि किस मुकाबले में कौन सी शर्त होगी या कौन सा प्रतिद्वंद्वी किसका सामना करेगा। PWInsider की रिपोर्ट की माने तो WWE ने 24 जुलाई को 'टैबू ट्यूसडे'को पंजीकृत करने के लिए यूनाइटेड स्टेट पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में दाखिला दिया। इसमें लिखा हैं कि,' मनोरंजन सेवाओं, अर्थात, प्रोफेशनल रैसलिंग का एक शो यानी की प्रोफेशनल रैसलिंग के इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट को इंटरनेट या दूसरी सेवाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा'। WWE ने रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव पीपीवी दिए हैं, इसमें दोनों ब्रांड्स को 'बिग फोर' नाम के पीपीवी को दोनों ब्रांडो के लिए रखा गया गया है। WWE के पुराने पीपीवी के रुप में बैकलैश के वापस आने के बाद टैबू ट्यूसडे के आने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। जब WWE ने इसे ट्रेडमार्क के रुप में पंजीकृत करने के लिए दिया है तो भविष्य में ऐसा हो सकता है कि WWE इसे गीमिक के रुप में या फिर किसी परफॉर्मर के नाम के रुप में इसे यूज कर सकती है। अगर ऐसा संभव हुआ तो हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमें यह पीपीवी स्मैकडाउन लाइव पर होते हुए देखने को मिल सकता है। लेखक: अक्षय, अनुवादक: अंकित कुमार