AEW दिग्गजों ने WWE में वापसी नहीं करने का बताया कारण, फैन को जबरदस्त जवाब देते हुए तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
WWE में वापसी नहीं करने का बताया कारण
WWE में वापसी नहीं करने का बताया कारण

WWE: AEW Dynamite के आखिरी एपिसोड में FTR ने टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। दरअसल, उनका द गन्स (The Guns) के खिलाफ AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में शर्त थी कि अगर FTR की हार हुई, तो उनका AEW करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वो चैंपियन बन गए। इसी के साथ WWE में उनकी वापसी की अफवाहें खत्म हो गई। हाल ही में FTR के सदस्यों ने WWE में नहीं जाने का कारण बताया है।

AEW के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर FTR की नए टैग टीम चैंपियंस बनने की फोटो पोस्ट की गई। इसपर एक फैन ने कमेंट करते हुए दावा किया कि FTR ने मैनेजमेंट को धमकी दी कि अगर वो नहीं जीते, तो वो WWE में चले जाएंगे।

इसी चीज़ पर FTR के कैश व्हीलर ने फैन से सवाल किया। उन्होंने लिखा,

"आपको यह किसने बताया?"

FTR टीम के डैक्स हारवुड ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी और जवाब देते हुए AEW के साथ बने रहने का कारण बताया। उन्होंने लिखा,

'हमें बेल्ट्स दो, वरना हम WWE में वापस चले जाएंगे!' हमने ऐसा बिल्कुल नहीं बोला। उनका शेड्यूल मुझे अपनी पत्नी और बेटी से काफी ज्यादा दूर रखता है और AEW हमें रेसलिंग के बाहर भी समय देगा।"

आप नीचे डैक्स का ट्वीट देख सकते हैं:

WWE में FTR को सही शेड्यूल नहीं मिला होगा

WWE में सुपरस्टार्स को लगभग पूरे साल काम करना होता है। Raw या SmackDown के एपिसोड्स के अलावा लाइव इवेंट्स और डार्क मैच देखने को मिलते हैं। इसमें रेसलर्स को लगातार हिस्सा लेना पड़ता है। इससे उन्हें अपने परिवार को समय देने का मौका नहीं मिल पाता है। दूसरी ओर AEW द्वारा उतने ज्यादा लाइव इवेंट्स देखने को नहीं मिलते हैं।

ऐसे में सुपरस्टार्स को अपने परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा मौका मिल जाता है। FTR ने भी शायद इसी वजह से WWE में नहीं जाने और AEW के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का निर्णय लिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो उनका फैसला सही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications