इस बार का रॉयल रम्बल मैच बड़ा ही खास रहा। रॉयल रंबल में फैंस ने सोचा था कि पहली इतना बड़ा धमाका होगा। पहली एंट्री के तौर पर रिंग में रूसेव आए और उनके साथ फिन बैलर दूसरे नंबर पर आए हैं। इसके बाद एक के बाद एक बड़े सुपरस्टार आए। फिन बैलर करीब एक घंटे तक रिंग में रहे। हालांकि इस बार कोई भी सरप्राइज एंट्री नहीं हुई। अगर बड़े सुपरस्टार के ऊपर नजर ़डालें तो सिर्फ रे मिस्टिरियो ही यहां नजर आए। नाकामुरा ने 14वें नंबर पर एंट्री की और अंत में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ। रोमन रेंस को उन्होंने एलिनिमेट कर के रॉयल रंबल मैच जीता। अब वो रैसलमेनिया में सीधे एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। एक नजर उऩ सभी 30 रैसलर जिन्होंने रॉयल रंबल में हिस्सा लिया।
एंट्री नंबर रैसलर का नाम जिसके द्वारा एलिमिनेट किए गए
#1 रुसेव ब्रे वायट, मैट हार्डी #2 फिन बैलर जॉन सीना #3 रायनो बैरन कॉर्बिन #4 बैरन कॉर्बिन फिन बैलर #5 हीथ स्लेटर ब्रे वायट #6 इलायस जॉन सीना #7 कोफी रैंडी ऑर्टन #8 ब्रे वायट मैट हार्डी #9 बिग ई जिंदर महल #10 सैमी जेन नाकामुरा #11 शेमस हीथ स्लेटर #12 जेवियर वुड्स जिंदर महल #13 अपोलो क्रूज सिजेरो #14 नाकामुरा विजेता #15 सिजेरो नाकामुरा #16 कोफी आंद्रेड #17 जिंदर महल कोफी किंग्सटन #18 सैथ रॉलिंस रोमन रेंस #19 मैट हार्डी ब्रे वायट #20 जॉन सीना नाकामुरा #21 हरीकेन जॉन सीना #22 एडन इंग्लिश फिन बैलर #23 एडम कोल रे स्टिरियो #24 रैंडी ऑर्टन रोमन रेंस #25 टाइटस ओ नील रोमन रेंस #26 द मिज रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस #27 रे मिस्टिरियो फिन बैलर #28 रोमन रेंस नाकामुरा #29 गोल्डस्ट डॉल्फ जिगलर #30 डॉल्फ जिगलर फिन बैलर