विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच

रॉ विमेंस डिवीजन जब इस बार एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर पहली बार होने जा रहे विमेंस एलिमिनेशन चैंबर में उतरेगी तो यह एक इतिहास बनाने वाली बात होगी। आपको बता दें कि WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होने जा रहा है जिसका सभी को बड़ी ही बेसब्रीसे इंतजार है। इस मुकाबले में 6 विमेंस सुपरस्टार हिस्सा ले रही हैं जिनका नाम है एलेक्सा ब्लिस बेली, साशा बैंक्स, सोन्या डेविल, मैंडी रोज और मिकी जेम्स। यह मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आखिर इस मैच में कौन जीत हासिल करेगा। हमारे लिए इस मैच के विजेता का अनुमान लगाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन इसकी संभावना थोड़ी ज्यादा है कि एलेक्सा ब्लिस यहां पर जीत हासिल कर चैंपियनशिप रिटेन करेंगी। अनुमान: जीत के साथ एलेक्सा ब्लिस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी।