WWE फास्टलेन का काउंटडाउन शुरु हो गया है, कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया से पहले ये इवेंट हो जाएगा। इस पीपीवी के लिए सारे मैच तय हो गए है। जबकि जॉन सीना के लिए ये पीपीवी रैसलमेनिया के लिए रास्ता बना सकता है। सीना के पास ये लगभग आखिरी मौका होगा जिससे वो ग्रैंड स्टेज पर पहुंच सकते हैं। इसमें विमेंस चैंपियनशिप से लेकर WWE चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप के साथ साथ यूएस चैंपियनशिप भी दांव पर होगी। एजे स्टाइल्स के लिए काफी मुश्किल मैच हो सकता है क्योंकि उन्होंने 6 पैक चैलेंज मैच में अपने खिताब को डिफेंड करना है। हालांकि अभी से कयास लगाया जा रहा है कि फास्टलेन के मैच में कई उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। जॉन सीना बार बार अपने प्रोमो में साफ कर रहे हैं कि वो खिताब को जीत लेंगे और रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन कदम रखेंगे। इसके अलवा सीना के बयान पर एजे स्टाइल्स ने उन्हें चुनौती दे दी है। चलिए नजर डालते है कि किन किन सुपरस्टार्स के बीच होने वाले है फास्टलेन में मैच-
-बैकी लिंच-नेओमी Vs नटालिया और कार्मेला -द उसोज Vs द न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) -शार्लेट फ्लेयर Vs रुबी रायट (विमेंस चैंपियनशिप मैच) -बॉबी रुड Vs रैंडी ऑर्टन ( यूएस चैंपियनशिप मैच) -शिंस्के नाकामुरा Vs रुसेव -एजे स्टाइल्स Vs बैरन कॉर्बिन Vs डॉल्फ जिगलर Vs केविन ओवंस Vs सैमी जेन Vs जॉन सीना (सिक्स पैक चैलेंज, WWE चैंपियनशिप मैच) फिलहाल, सभी मैच को तय कर दिया गया है लेकिन अभी भी जिंदर पर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, जिंदर महल ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन को मात देकर साफ किया था कि वो बिना खिताब के यूएस चैंपियन है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जिंदर महल को आखिरी पलों में इस मैच में शामिल किया जा सकता है। इसके अलवा जॉन सीना के पार 17वीं बार खिताब जीतने का मौका है। इससे पहले वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के बराबर है। देखना होगा कि क्या जॉन सीना खिताब के साथ WWE में नई इबारत लिखते है या फिर उन्हें खाली हाथ ही रहेना होगा। फिलहाल फास्टलेन में सबसे ज्यादा निगाहें सिर्फ और सिर्फ सीना पर होंगी।