WWE स्मैकडाउन के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड को होने में चंद दिनों का समय रह गया है। बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। हम 2014 के बैटलग्राउंड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए बैटल रॉयल मैच की बात करेंगे। बैटल रॉयल मैच का आयोजन खाली पड़ी चैंपियनशिप के लिए कराया गया क्योंकि तब के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वेड बैरेट को चोट लग गई थी। इस बैटल रॉयल मैच में कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, जिसमें द मिज़, सिजेरो, शेमस, द ग्रेट खली, जेवियर वु्ड्स, बिग ई, कोफी किंग्सटन, आर ट्रुथ, टाइटस ओ नील, सिन कारा, हीथ स्लेटर, डॉल्फ जिगलर, रायबैक डैमियन सैंडो, जैक रायडर जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया। मैच शुरु होते ही सभी स्टार्स ने भारतीय मूल के रैसलर द खली पर अटैक कर दिया। द खली ने अपने आपको जैसे तैसे बचाया और जेवियर वुड्स और जैक रायडर को एलिमिनेट किया। शेमस ने उसके बाद द खली को ब्रॉग किक मारी और शेमस, सिजेरो, टाइटस, रायबैक ने मिलकर खली को मैच से एलिमिनेट कर दिया। मैच में धीरे-धीरे करके एक के बाद एक कई सारे सुपरस्टार एलिमिनेट होते रहे। मैच के आखिर में रिंग में सिर्फ डॉल्फ जिगलर और शेमस ही बचे हुए थे। दोनों ने एक दूसरे को एलिमिनेट कर जीतने की कोशिश की। डॉल्फ जिगलर ने रोप को पकड़कर खड़े शेमस को सुपरकिक मारी और एलिमिनेट कर दिया। द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को लग रहा था कि वो मैच जीत गए हैं, लेकिन तभी रिंग में द मिज़ ने आकर उन्हें एलिमिनेट कर मैच को अपने नाम कर लिया। द मिज़ मैच के दौरान एलिमिनेट नहीं हुए थे, तो रिंग के बाहर छिपे हुए थे। जिगलर को एलिमिनेट कर ए-लिस्टर द मिज़ नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। 2014 में हुए बैटलग्राउंड के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की हाइलाइट्स: