एक बेहतरीन रॉयल रम्बल की मदद से WWE ने सभी का दिल जीत लिया है और अब रैसलमेनिया 34 को देखते हुए कंपनी ने अपनी कमर कस ली है। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर होने वाले शो को लेकर भरपूर तैयारियां की जा रही हैं और इसे दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश हो रही है।
इस साल का रैसलमेनिया न्यू ऑरलींस के मर्सेडीज़-बेंज सुपर डोम से आयोजित किया जा रहा है। ये रहे रैसलमेनिया 34 के संभावित मैच कार्ड और उसके नतीजे।
#14 आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल (किक-ऑफ)
ये मैच रैसलमेनिया का सबसे खास मैच साबित हो सकता है, लेकिन इसके विजेता को ज्यादा फायदा नहीं होता जिस वजह से इस मैच को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती। इस साल के अंदर द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल को भी किक ऑफ शो के स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
ये मैच मजेदार होगा और यहां पर किसी युवा NXT स्टार को बड़ा पुश देने के लिए विजेता बनाया जा सकता है। इसकी मदद से भविष्य के स्टार्स तैयार किये जा सकते हैं।
अनुमान: एडम कोल आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत जाएंगे