#5 सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल
Ad
मौजूदा समय मे 'द आर्किटेक्ट' कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं लेकिन अभी उनकी स्टोरीलाइन दिशा से भटकी दिखाई दे रही है। रैसलमेनिया पर कर्ट एंगल के बेटे, जेसन जॉर्डन के खिलाफ उनका मैच हो सकता था, लेकिन जेसन के चोटिल होने के खबरों के बाद WWE को कुछ नया सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके का फायदा उठाकर WWE रॉलिंस और कर्ट एंगल के बीच मैच करवा सकती है।
इस मैच में रैसलमेनिया का सबसे यादगार मैच बनने की सभी खूबियां हैं। ज़रा सोचिए एलिमिनेशन चेम्बर में जेसन जॉर्डन की वजह से सैथ रॉलिंस एलिमिनेट हो जाएं जिसके बाद नाराज़ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन पर हमला शुरू कर दें। जिसमे बीच बचाव करते हुए कर्ट एंगल भी इस मैच का हिस्सा बन जाएं।
अनुमान: कर्ट एंगल की एक यादगार जीत
Edited by Staff Editor