#4 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोंडा राउज़ी
Ad
रोंडा राउज़ी को रॉयल रम्बल के बाद देखकर पूरा WWE यूनिवर्स दंग रह गया था। वहां उन्होंने रैसलमेनिया की ओर हाथ उठाते हुए मेनिया में डेब्यू करने का इशारा कर दिया। रैसलमेनिया 32 पर हमें इसकी एक झलक मिल चुकी है। उस समय पूरा मैच नहीं हुआ था लेकिन अब इसके होने की पूरी संभावना है।
यहां पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन मिलकर रोंडा के खिलाफ मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। इसमें रोंडा के पास अपना पसंदीदा साथी चुनने का मौका मिलेगा और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुन सकती है। स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच के बीच भी कई अनसुलझें काम है जिन्हें पूरा करना होगा। इस पुश से दोनों स्टार्स को काफी फायदा होगा।
अनुमान: रोंडा राउज़ी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
Edited by Staff Editor