#3 एजे स्टाइल्स (C) बनाम शिंस्के नाकामुरा- WWE चैंपियनशिप
Ad
इन दोनों सुपरस्टार्स को मौजूदा समय का सबसे अच्छा रैसलर कहा जाता है और रैसलमेनिया जैसे मंच पर दोनों कमाल का मैच हमे दे सकते हैं। 'द किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल' और 'द फिनॉमिनल वन' के बीच मैच सभी देखना चाहते थे और रॉयल रम्बल जीतकर नाकामुरा और स्टाइल्स के बीच मैच लगभग तय है।
WWE को रैसलमेनिया पर इन दोनों के भिड़ंत की अहमियत समझनी होगी और उसे ध्यान में रखते हुए इस मैच की बुकिंग की जानी चाहिए। दोनों के बीच अगर 20 से 30 मिनट का मैच हुआ तो वो कमाल कर सकते हैं।
अनुमान: शिंस्के नाकामुरा WWE चैंपियनशिप जीतेंगे
Edited by Staff Editor