#2 ब्रॉक लैसनर (C) बनाम रोमन रेंस- यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
Ad
ये मैच विंस मैकमैहन और कई फैंस का पसंदीदा मैच है। इसकी तैयारी करीब एक साल से की जा रही है और रैसलमेनिया 34 के मंच पर दोनों की भिड़ंत तय है। इस मैच को लेकर अबतक ऐसी ही बुकिंग की गई है जहां दोनों ब्रॉक लैसनर और रोमन रेन्स को सबसे दमदार दिखाया गया है।
खबरें है कि न्यू ऑरलींस में बिग डॉग ही विजेता बनकर बाहर निकलेंगे और शायद ये ब्रॉक लैसनर का भी कंपनी के साथ आखिरी मैच हो। इस मैच को जीतकर 'द बिग डॉग' नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे और ब्रॉक लैसनर के विजय रथ को रोकेंगे।
अनुमान: रोमन रेन्स बनेंगे नए यूनिवर्सल चैंपियन
Edited by Staff Editor