#8 द मिज़ (C) बनाम फिन बैलर- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
Ad
A लिस्टर ने मंडे नाइट रॉ पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की अहमियत बढ़ा दी है और अपने बेहतरीन हील वर्क से आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे। खबरें है कि रैसलमेनिया पर 'पहले यूनिवर्सल चैंपियन' का सामना मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से हो सकता है। साल 2017 में वो अधिकतर समय दिशाहीन रहे थे लेकिन अब IC चैंपियनशिप के साथ वो वापस राह पकड़ सकते हैं।
इस मैच, दोनों रैसलर्स की काबिलियत और दांव पर लगे IC चैंपियनशिप की वजह से देखने मे बेहद खास दिखाई दे रहा है। सुपरडोम में दोनों रैसलर्स कमाल कर सकते हैं।
अनुमान: फिन बैलर जीतेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
Edited by Staff Editor